सौर परिवार
सौर परिवार
़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़
अपनी पृथ्वी है वृत्ताकार
सूर्य की परिक्रमा करती है लगातार
एक बात तुम जान लो
सारे ग्रहों को पहचान लो
सौर परिवार की क्या ठाठ है
इनकी संख्या आठ है
एक बार तुम ले लो सुध
सबसे छोटा ग्रह है बुध
शुक्र है सबसे चमकीला
पृथ्वी का रंग है नीला
सबसे बड़ा ग्रह है बृहस्पति
वहां नहीं है वनस्पति
मंगल ग्रह का रंग है लाल
सूर्य का चक्कर लगाने में लगते हैं कई साल
दिन और रात होते हैं कैसे
जान लो होते हैं ऐसे
जब पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमा करती
साथ में सूर्य की परिक्रमा करती
सूर्य की रोशनी पड़ती वहां होता है प्रातः
शेष जगह होती है रात
✍️
मंजू गुप्ता
प्राथमिक विद्यालय जमुनिया
ब्लॉक-भटहट
कोई टिप्पणी नहीं