कोरोना योद्धाओं को नमन🙏
कोरोना योद्धाओं को नमन🙏
यह देश नहीं भारत माँ है,
जो सबका माँ सा ख्याल रखे,
आज विपदा माँ पर आई है,
कुछ बच्चों का भी फर्ज बनें..
हम डॉक्टर तेरे बच्चे हैं,
हम नर्सें तेरी बेटी हैं,
एक सूई भी तुझको
चुभने ना देंगे जी....
जब तक हैं ये सांसे चलें,
तब तक तू बस हंसती रहे,
मर कर भी तुझे बस
हंसता देखे जी..
हे भारत माँ, एक बात बता,
वैसे तू सपूतों की जननी है,
पर क्यों दानव तूने पैदा किए
कोरोना इन्हीं की करनी है..
डॉक्टरों पर ये हमला करें,
छलनी ये तेरा सीना करें,
और पत्थर फेंके, खूब करें मन की..
जिस रस्सी से तुझे बांधे हैं,
तेरा झंडा लहराये हैं,
उसी रस्सी को ये काटे चला कैंची..
है नमन मेरा उन लोगों को,
जो कूदे कोरोना सागर में,
है फिक्र ना अपनी सांसों की
जुटे धरती मां को बचाने में,
पुलिसकर्मी तेरे बच्चे हैं,
ये सैनिक तेरे सच्चे हैं,
कुछ ना तुझको ये होने देंगे जी,
कोरोना से तुझ को बचाएंगे,
प्राणों की बाजी लगाएंगे,
तेरी शान में कमी कभी आने ना देंगे जी..
ओ माई मेरी, एक बात तो सुन,
आज दिल मेरा घबराया है,
कोरोना कैसे भागेगा,
सबको इसने दहलाया है
मेरे बच्चों! एक बात सुनो
यदि बचना, तो दूर रहो,
ना लक्ष्मण रेखा पार करो घर की..
उन योद्धाओं को नमन करो,
अभिनंदन सब उनका करो,
घर त्याग हुए सेवा करें तुम सबकी||
✍
स्वाति शर्मा (सहायक अध्यापिका )
प्राथमिक विद्यालय मडैयन कलां
विकास क्षेत्र - ऊंँचागांँव
जनपद - बुलंदशहर
कोई टिप्पणी नहीं