कोरोना
कोरोना
मानवता की ओर एक कदम बढ़ाएं
आओ साथ मिलकर कोरोना को हरायें
यूं मजाक उडाने मे क्या रक्खा है
जीवन तो बस दो पल का चक्का है
एक भार तुम और एक भार हम उठाएं
आओ साथ मिलकर कोरोना को हरायें
राक्षसरूपी सोच व राक्षसरूपी वायरस का विनाश हो
तन मन समाज से इस महामारी का ह्रास हो
ताली बजे थाली बजे फिर चाहे दिया जले
इस नकारात्मकता के माहौल मे उम्मीद का प्रकाश हो
खड़ा है कोई हमें बचाने चौराहे और अस्पतालों में
जिनके छूटें हैं घर और अपने इस महामारी को हराने मे
उनके लिए हम विश्वास और सम्मान की लौ जलाएं
आओ साथ मिलकर इस कोरोना को मिटायें
फिर से मानवता की ओर एक कदम बढ़ाएं
जय हिन्द🚩
✍️
क्षीरजा अग्निहोत्री (सo अo)
प्राo वि0 ठाकुरपुर नंo.02
ब्लॉक- भटहट, गोरखपुर, उo प्रo
कोई टिप्पणी नहीं