Breaking News

नववर्ष तुम्हें मंगलमय हो

नववर्ष तुम्हें मंगलमय हो
नित नई सफलताएँ पाओ।
यह वर्ष तुम्हें दे हर्ष सदा
उन्नतिपथ पर बढ़ते जाओ।।

जीवन का हर दिन हो बसंत
ना खुशियों का हो कभी अंत।
चेहरा फूलों सा मुसकाए
जग में फैले तव यश सुगंध।।

रचना-उमाशंकर द्विवेदी , देवरिया

नववर्ष 2017 की हार्दिक शुभकामनाएँ
💐💐💐💐💐💐

कोई टिप्पणी नहीं