Breaking News

माँ तुझे सलाम

यह कविता मैंने 2008 में मुंबई में 26/11 को आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए देशभक्त शहीदों की याद में लिखी थी। और ये कविता उन्हीं शहीदों को ही समर्पित है। आप भी पढ़िए शायद आप सभी को भी अच्छी लगे.....

भारत माता तुझे सलाम
हिन्द देश के वीर सपूतों,
सबको मेरा सलाम है,
अपना भारत प्यारा भारत,
भारत भूमि महान है।

जो दिए हैं प्राणों का बलिदान,
उन शहीदों को मेरा सलाम,
जो पढ़ते थे सिर्फ एक कलाम,
भारत माता तुझे सलाम।

जिसने छीना चैनों आराम,
मिटा देंगें वह पाकिस्तान,
उन कुर्बानियों को मेरा सलाम,
भारत माता तुझे सलाम।

उस जननी को मेरा सलाम,
जन्मा जिसने वो जवान महान,
दूजा न है कोई जहान,
भारत माता तुझे सलाम।

हम हैं अंगद और हनुमान,
केवल गाते एक गुणगान,
जय श्री कृष्ण जय श्री राम,
भारत माता तुझे सलाम।

दुनिया करती अब जिसे प्रणाम,
उस माटी को है मेरा सलाम,
कहते हैं सबको राधेश्याम,
भारत माता तुझे सलाम।

लेखक
राजीव पुरी गोस्वामी 
सहायक अध्यापक,
प्रा0 वि0 रामपुर ( शेषपुर समोधा )
बछरावां रायबरेली

 

कोई टिप्पणी नहीं