Breaking News

कैसा हो स्कूल हमारा

कैसा हो स्कूल हमारा,
कैसा हो स्कूल हमारा।

बच्चों की किलकारी हो,
पौधों की हरियाली हो।
जन-गण-मन से गूँजे
स्थल,
ऐसा हो प्रार्थना स्थल।
विद्यालय हो घर से प्यारा,
ऐसा हो स्कूल हमारा......

T.L.M. से सजा हो कक्ष,
पाठयोजना बनी हो दक्ष।
विद्यालय आए हर बच्चा हमारा,
ऐसा हो स्कूल हमारा.......

ड्रेस में हो हर एक बच्चा,
वातावरण भी बना हो अच्छा
समयसारिणी से संचालन पूरा,
ऐसा हो स्कूल हमारा..........

गुरुजन आएँ समय से स्कूल,
बच्चों की हो हर दुविधा दूर।
अब न रहेगा कोर्स अधूरा,
ऐसा हो स्कूल हमारा......

गुरुजन कहते बच्चे मेरे,
पढ़-लिखकर दूर करेंगे अंधेरे।
R.T.E. का होगा लक्ष्य पूरा,
ऐसा हो स्कूल हमारा........

शत-प्रतिशत नामांकन होगा,
देश अपना विकसित होगा।
साक्षर होगा स्कूल पूरा.....
ऐसा हो स्कूल हमारा.......




रचनाकार
अजीत कुमार श्रीवास्तव,

स0अ0, उ0प्रा0वि0 मोहम्मदपुर शुमाली,
सैदनगर, रामपुर


कोई टिप्पणी नहीं