सर्व शिक्षा अभियान सन्देश, जन जन तक पहुचायेंगे
सर्व शिक्षा अभियान सन्देश ।
जन जन तक पहुचायेंगे ।
हम तो विद्यालय जायेंगे ।।
जो बीत गया है ।
उसको अब छोडो ।
हर घर से अब बच्चो को ।
शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ो ।
नया सवेरा लायेंगे ।।
सर्व शिक्षा अभियान संदेश ।
जन जन तक पहुचाएंगे ।
हम तो विद्यालय जाएंगे ।।
सर्व शिक्षा अभियांन पुष्प ।
खिल उठा है ।।
खुशबू उसकी लेने को ।
हम तो विद्यालय जाएंगे ।।
सर्व शिक्षा अभियान.........
बेसिक शिक्षा है ।
जन्म सिद्ध अधिकार हमारा ।
बिन उसके व्यर्थ जीना हमारा ।
अपना जीवन सार्थक करने को ।
हम तो विद्यालय जाएंगे ।
सर्व शिक्षा अभियान सन्देश ।
घर घर पहुचाएंगे ।।
A,b, और c अ, आ और इ ।
से आगाज करके ।
आने वाले कल को एक नई दिशा
दे जायेंगे।
हम तो विद्यालय जायेंगे ।
सर्व शिक्षा अभियान सन्देश ।
घर घर तक पहुचायेंगे ।।
रचनाकार
प्रमोद कुमार, सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धावनी हसनपुर,
वि0क्षे0-बिलासपुर,
जनपद-रामपुर।
कोई टिप्पणी नहीं