Breaking News

क्षय रोग से बचाव


क्षय रोग से बचाव

माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु,
जब मनुष्य के फेफड़ों में आक्रमण करता।

 सीने में दर्द,खूनभरी खांसी  बुखार,
लक्षण लेकर मनुष्य में क्षय रोग उभरता।

चिकित्सक के परामर्श से नियमित दवाईयों से मरीज़ का होता उपचार।

जनजागरुकता हेतु क्षय रोग के संबंध में होता अभियान और प्रचार-प्रसार।


शैशवास्था में अनिवार्य  बी.सी.जी.का टीका,
करता वायुजनित संक्रामक रोग  बचाव।

योग एवं पोषण संबंधी स्वस्थ जीवन शैली अपनाना,अति उत्तम सुझाव।

स्वरचित-शिखा पाण्डेय 
सहायक अध्यापिका
प्राथमिक विद्यालय पिपरी 
विकास खंड-बेलघाट 
जनपद-गोरखपुर।

कोई टिप्पणी नहीं