Breaking News

उत्तर प्रदेश की झाँकी

उत्तर प्रदेश की झाँकी

एक उत्तरप्रदेश के निवासी के लिए वहाँ से कोई क्या लाए.....
जवाब-

अवध की शाम, काशी का सवेरा साथ ले आना,
नवाबों की ठाठ संग, गंगा जी के घाट ले आना।

सुना है मथुरा के घर घर में, प्रभु दिन रात रहते हैं,
आते आते उधर से तुम, मेरे घनश्याम ले आना।

नवाबों से ग़ज़ल और आगरा से ताज ले आना,
वहाँ की नज़्म में बसती है, वो मुमताज़ ले आना।

पिता की आज्ञा सर्वोपरि, ये एहसास ले आना,
सरयू पार जा के एक बार फिर, वनवास ले आना।

यूँ समझो अपने वेदों का, पूरा इतिहास ले आना,
भटके भी जहाँ सुधरें, वो काशी धाम ले आना।

जो ये सब तुमको लाने में, कहीं से चूक हो जाये,
तो संगम का अद्भुत नज़ारा, अपने साथ ले आना।

अवध की शाम, काशी का सवेरा साथ ले आना,
नवाबों की ठाठ संग, गंगा जी के घाट ले आना।

✍️
दीक्षा मिश्रा(स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय असनी द्वितीय
शि०क्षे०:-भिटौरा
जनपद:- फतेहपुर

1 टिप्पणी: