कोरोना वारियर्स
📌कोरोना वारियर्स
रुक जाऊं, थक जाऊं
मैं वो अभागा नही,
चुनौतियों के इस काल में
मैं डरकर भागा नही।
लड़ूंगा अदम्य साहस से
इक दिन तुझे हराऊंगा,
उमड़ रहे जज्बातों से ही
तुझको अवश्य भगाऊंगा।
इक दिन तुझे हराऊंगा
मैं इक दिन तुझे हराऊंगा ।
ज्ञान भ्रमित,विज्ञान भ्रमित
लग रहे सारे अनुमान भ्रमित
भ्रम के इस अंधकार में
निश्चितताओं की रश्मि लाऊंगा।
फिर से होगा जीवन खुशहाल
बनेंगी नवयोजनाये
नवसृजन के उस दौर को
कुसुम सा महकाउंगा ।
इक दिन तुझे हराऊंगा
मैं इक दिन तुझे हराऊंगा ।।
कोई टिप्पणी नहीं