Breaking News

📌तुम सबके नयन के तारे

📌तुम सबके नयन के तारे

देश के चौकीदार, 
तुम्हें नमन, तुम्हे कर वंदन,
तुम सब के राज दुलारे, 
तुम सबके नयन के तारे..... 

जब भी कोई विपदा आती है,
तुम गिरी से खड़े हो जाते हो,
झटपट निपटा कर उसको तुम,
शेर सी दहाड़ लगाते हो,
हे! धीर, वीर, हे! शूर वीर, 
तुम देश के हो रखवाले, 
तुम सबके नयन के तारे....

 पीएम बने हो जब से तुम, 
 यह देश नया लगने लगा,
अमेरिका से लेकर रशिया तक
गुणगान तुम्हारा होने लगा, 
ऐसे ही करे न कोई नमन, 
अनंत गुण हैं तुम्हारे, 
तुम सबके नयन के तारे.... 

साधारण नहीं अनमोल हो तुम,
देश के लिए वरदान हो तुम, 
हम सबका तुमपे है भरोसा,
भारत माँ की शान हो तुम,
तुम्हें जो-जो करना करते जाओ,
यह देश है साथ तुम्हारे,
तुम सबके नयन के तारे.... 

तुम अभिभावक तुम संरक्षक
तुम ही सबके भैया,
कोरोना से पार लगा दो,
मझधार में देश की नैया, 
तुम करो आह्वान,दीप जलाकर
सब साथ खड़े तुम्हारे,
तुम सबके नयन के तारे....

चाय से सीएम, सीएम से पीएम,
उपलब्धियों की भरमार है,
यह हासिल यूंँ ही नहीं हुआ,
जीवन संघर्षों का सार है
करें हम भी नया और आगे बढ़े,
चल पद चिन्हों पर तुम्हारे,
तुम प्रेरणा स्रोत हमारे .....

मस्तक पर जो तेज तुम्हारे,
सूर्य सा रोशन रहता है, 
कमी न इसमें आने पाए,
हर जन यही कामना करता है, 
कोई कांँटा भी तुम को रोक न दे, 
हर माँ नजर उतारे,
तुम सबके नयन के तारे.... 


✍️
स्वाति शर्मा (सहायक अध्यापिका ) 
प्राथमिक विद्यालय मडैयन कलां
विकास क्षेत्र - ऊंँचागांँव
जनपद - बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं