Breaking News

"भीम नाम है उसका"

"भीम नाम है उसका"

है सब का भाग्य विधाता,
जो है संविधान निर्माता,
है जो सबसे ज्ञानी, ज्ञाता,
बता क्या नाम है उसका?
भीम नाम है उसका।

मातृ शक्ति का मान बढ़ाया,
उसको भी ज्ञान सिखलाया,
हर बन्धन से मुक्त कराया,
बता क्या नाम है उसका?
भीम नाम है उसका।

ज़ुल्मों को हंसकर सहता,
पर मुख से कुछ न कहता,
कलम से सबको हराता,
बता क्या नाम है उसका?
भीम नाम है उसका।

दुर्बल को रहा दिखलाता,
सदकर्म की राह चलाता,
जीवन के भेद मिटाता,
बता क्या नाम है उसका?
भीम नाम है उसका।

अज्ञानता से मुंह को मोड़ा,
मुख्यधरा से हम को जोड़ा,
छुआछूत की बेड़ी को तोड़ा,
बता क्या नाम है उसका?
भीम नाम है उसका।



✍️रचयिता -
आमिर फारूक
सहायक अध्यापक
उप्रावि औरंगाबाद माफ़ी
विकास क्षेत्र-सालारपुर
जनपद-बदायूं

कोई टिप्पणी नहीं