Breaking News

ऑनलाइन पढ़ाई

मम्मी मुझको स्कूल नहीं जाना
आया आनलाइन का ये जमाना
... मम्मी मुझको जगायेगी जरुर
... हाथ में मोबाइल थमाएगी जरुर
पापा मम्मी पर अब ना गुस्साना
आया आनलाइन का.....
हिन्दी की मैडम आएंगी जरुर
आनलाइन मात्रा सिखाएंगी जरुर
उच्चारण करने से मिल गया बहाना
आया आनलाइन का ये जमाना।
मैथ्स के सर जी आएंगे जरुर
गिनती पहाड़ा सिखाएंगे जरुर
उनकी डांट से क्या घबराना
आया आनलाइन का ये जमाना।
....... इंग्लिश की मैडम आएंगी जरुर
कीप क्वाइट सबको कराएंगी जरुर
उनकी यस नो में सिर ना हिलाना
आया आनलाइन का ये जमाना।
पापा खुद को समझाएंगे जरुर
मुझको मोबाइल दिलाएंगे जरुर
बिन मांगे ही मिल गया खजाना
आया आनलाइन का ये जमाना।     

✍️
संगीता श्रीवास्तव (प्र.अ.)
प्रा.वि.झरवा
क्षेत्र-खोराबार 
जिला- गोरखपुर

कोई टिप्पणी नहीं