Breaking News

"🇮🇳मेरे देशप्रेमियों🇮🇳"

"🇮🇳मेरे देशप्रेमियों🇮🇳"

कोरोना की श्रृंखला तोड़ो,
यूं सच से मुंह न मोड़ो,
यूं सड़कों पर मत दौड़ो,
तुम सच्चे भारतीय हो,

मेरे देश प्रेमियों,
घर से न बाहर निकलो,
देश प्रेमियों।।

देखो यह त्रासदी हम पर अाई है,
सोचो इस महामारी से हम को कैसे बचना है,
हम यदि न सोचेंगे तो देश को कौन संभालेगा,
कोई देश का दुश्मन भला देश की काहे सोचेगा,
दीवानों होश करो।

मेरे देश प्रेमियों, 
घर से न बाहर निकलो,
देश प्रेमियों।।

कोरोना योद्धाओं का,
साथ हम मिलकर देंगे,
शासन और प्रशासन का,
निर्देश हर क्षण मानेंगे,
भारत की रक्षा करो।

मेरे देश प्रेमियों,
घर से न बाहर निकलो,
देश प्रेमियों।।

ध्यान न दो अफवाहों पर,
बस देश हर पल सोचो तुम,
कोरोना भी हारेगा हमसे,
बस लॉकडाउन न तोड़ो तुम,
हर दम घर में रहो।

मेरे देश प्रेमियों,
घर से न बाहर निकलो,
देश प्रेमियों।।

✍️रचयिता-
आमिर फारूक
सहायक अध्यापक
उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद माफ़ी
विकास क्षेत्र-सालारपुर
जनपद-बदायूं

2 टिप्‍पणियां: