Breaking News

कोरोना योद्धा

कोरोना योद्धा

क्रूर कुटिल इस जीव के आगे,
वैद्य की पूरी फौज खड़ी है।
विषाणु का विषपान जो करते,
हे डॉक्टर!तेरा देश ऋणी है।।

चप्पा-चप्पा पुलिस खड़ी है,
सम्मुख इनके जंग बड़ी है।
मुस्तैदी इनकी नमन के काबिल,
पूरा हिंदुस्तान ऋणी है।।

सफाई भी है एक दवाई,
ज़िम्मेवारी बहुत बड़ी है।
आपने भी क्या खूब निभाई,
हे कर्मी!तेरा देश ऋणी है।।

अन्य सभी जो जूझ रहे हैं,
सेवा की यह वृहद् कड़ी है।
'अविरल' उनको शीश नवाता,
भारत पूरा देश ऋणी है।।

✍️
अलकेश मणि त्रिपाठी "अविरल"(सoअo)
पू०मा०वि०- दुबौली
विकास क्षेत्र- सलेमपुर
जनपद- देवरिया (उoप्रo)

कोई टिप्पणी नहीं