कोरोना भाग जाएगा
"कोरोना भाग जाएगा"
दिन वह भी आएगा,
कोरोना भाग जाएगा।
स्कूल में घंटी बोलेगी,
प्रार्थना फिर से गूंजेगी।
सावधान की मुद्रा होगी,
राष्ट्रगान गाया जाएगा,
कोरोना भाग जाएगा।
बस्ता और किताबें होंगी,
ज्ञान विज्ञान की बातें होंगी,
कलरव की ध्वनि होगी,
गिनती,पहाड़ा भी होगा,
कोरोना भाग जाएगा।
सूनी सड़कें रौशन होंगी,
स्कूलों में रौनक होगी,
भोजन की सुगन्ध होगी,
नया सवेरा आएगा,
कोरोना भाग जाएगा।
✍️रचयिता
आमिर फारूक(स०अ०)
उ०प्रा०वि०औरंगाबाद माफ़ी
विकास क्षेत्र-सालारपुर
जनपद-बदायूं
कोई टिप्पणी नहीं