एम.डी.एम.
एम.डी.एम.मेन्यू गीत
प्रतिदिन समय से हम स्कूल है पढ़ने जाते,
सोमवार को रोटी सब्जी और फल है खाते।
मंगलवार को सब्जी युक्त दाल चावल है भाता,
नित प्रति स्कूल मे हमे योग है सिखाया जाता।
बुधवार को दूध पीकर तहरी है हम खाते,
प्रार्थना सभा मे रोज सब राष्ट्रगान है गाते।
गुरुवार को मिलकर दाल रोटी है हम खाते,
गुरूजन नित हमे नया सबक है सिखाते।
सब्जी युक्त तहरी शुक्रवार को स्कूल में है बनती,
पुस्तकालय से हमे किताबें पढ़ने को है मिलती।
शनिवार को सब्जी चावल हम है खाते,
फिर खेलकूद के लिये मैदान मे है जाते।।
आग्रह:-शिक्षकगण इसे अपने विद्यालय की दीवार पर लिखवा सकते है।
धन्यवाद।।
✍️
अभिषेक शुक्ला
प्राथमिक विद्यालय लदपुरा
विकास क्षेत्र अमरिया
कोई टिप्पणी नहीं