हाल बदलने वाला है
💐 हाल बदलने वाला है 💐
साल बदलने वाला है और हाल बदलने वाला है
यह काल चक्र है समय-समय पर चाल बदलने वाला है,
शत्रु विकट है दुष्ट नियत है बचकर चलने वाला है
हाल बदलने वाला है ।
दुःख आया है सुख आयेगा नवल दिवस नव युग लाएगा
प्रलय,वेदना,नवल चेतना वाला युग भी आयेगा
समय चक्र है तिमिर छटेगा और उजियारा छाएगा
शत्रु नया है पल-पल माया जाल बदलने वाला है
हाल बदलने वाला है ।
छिप कर हम पर वार कर रहा हर सीमायें पार कर रहा
यही शत्रु का गुण होता है?
योद्धा का यह प्रण होता है?
तू कायर है...हां कायर है...
युद्ध अगर करना है तो रण में आकर कौशल दिखलाओ
नियमो में बंधकर युद्ध करो
दम है तो मुझको मार गिराओ
फिर युद्ध कौन जीतेगा आने वाला कल बतलायेगा
मैं प्रण करता हूँ समर भूमि मे सिर्फ तिरंगा लहरायेगा
अरि छद्मी है नित्य रूप और खाल बदलने वाला है
हाल बदलने वाला है... हाल बदलने वाला है..
✍️अभिषेक बाजपेयी
सहायक अध्यापक
प्रा0 वि0 तकियापुरवा निघासन
लखीमपुर खीरी
Ati sundar abhilekh ji .I am proud of you.
जवाब देंहटाएं