Breaking News

रबड़


साधारण सी रबड़,
मिटाने की ताकत रखती,
गलतियों की सजा देती,
नई शुरुआत करवाती।


गलतियां तो हर कोई करता है,
लेकिन सबको मिटाने की हिम्मत नहीं होती,
रबड़ हमें हिम्मत देती है,
गलतियों से सीखने और आगे बढ़ने की।


रबड़ हमें बताती है,
कि जीवन में गलतियाँ करना कोई बुरी बात नहीं है,
बल्कि उनसे सीखना और आगे बढ़ना ही महत्वपूर्ण है।


रबड़ हमें नया अवसर देती है,
जीवन को फिर से लिखने का,
गलतियों को मिटाकर,
सुखमय जीवन जीने का।



✍️  प्रयासकर्ता  :  प्रवीण त्रिवेदी  "दुनाली फतेहपुरी"

कोई टिप्पणी नहीं