Breaking News

बच्चों का सीखना



क ख ग नहीं सीख पाते,
गालियां सीख जाते बिना सिखाए।
कक्षा में सिखाई बातें,
कठिनता से याद आती हैं।


घर में दिखाई सुनाई पड़ती हैं,
बातें जल्दी सीख जाते हैं।
माँ-बाप की बातें,
बच्चे दिल में बसा लेते हैं।



परिवार और समाज,
बच्चों के सीखने को प्रभावित करते हैं।
अच्छी बातें सीखकर,
बच्चे बनते हैं अच्छे इंसान।


बुरी बातें सीखकर,
बच्चे बन जाते हैं शैतान।
बच्चों को अच्छी बातें सिखाएं,
ताकि वे बनें अच्छे इंसान।



✍️ प्रयासकर्ता  :  प्रवीण त्रिवेदी "दुनाली फतेहपुरी"

कोई टिप्पणी नहीं