Breaking News

शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए आदेशों की बरसात: आखिर क्यों?

 

गुणवत्ता सुधार की नीति है,
लेकिन कार्यवाही है अनिश्चित,
नए आदेशों की बरसात,
शिक्षकों को कर रही है विचलित।


नया आदेश, नया कार्यक्रम,
नए प्रशिक्षण, नई तकनीक,
शिक्षकों का मानसिक स्वास्थ्य,
हो रहा है दबाव से कमजोर।


प्रतिस्पर्धा है निजी स्कूलों से,
शिक्षकों पर है दबाव बढ़ता,
बेसिक शिक्षा का उद्देश्य,
हो रहा है भटकता।


शासन को चाहिए सोचना,
शिक्षकों को देना चाहिए सम्मान,
गुणवत्ता सुधार के लिए,
होना चाहिए एक ही विधान।



प्रयासकर्ता  :  प्रवीण त्रिवेदी "दुनाली फतेहपुरी"


कोई टिप्पणी नहीं