Breaking News

ये है हमारा आत्मविश्वास



भविष्य के बारे में हमें कुछ पता नहीं,
फिर भी हम आशा करते हैं,
हम बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाते हैं,
यह है हमारा आत्मविश्वास।


हम जानते हैं कि रास्ता कठिन होगा,
पर हम हिम्मत नहीं हारते,
हम संघर्ष करते हैं,
और मंजिल तक पहुंचते हैं।


आत्मविश्वास ही हमें आगे बढ़ाता है,
यह हमें शक्ति देता है,
यह हमें सफलता दिलाता है।


आत्मविश्वास ही हमारा जीवन है,
यह ही हमारी पहचान है,
यह ही हमें एक अलग पहचान देता है।



✍️ प्रयासकर्ता : प्रवीण त्रिवेदी "दुनाली फतेहपुरी"

1 टिप्पणी:

  1. मुझे रबड़ कविता बहुत अच्छी व प्रेरक लगी, थोड़ा बदलाव कर अपनी 11वीं 12वीं कक्षाओं के व्हाट्सप ग्रुप में शेयर की। बहुत likes मिले आपको।

    साधारण सी रबड़,
    मिटाने की ताकत रखती,
    गलतियों की सजा से बचाती,
    नई शुरुआत करवाती।


    गलतियां तो हर कोई करता है,
    लेकिन सबमें मिटाने की हिम्मत नहीं होती,
    रबड़ हमें हिम्मत देती है,
    गलतियों से सीखने और आगे बढ़ने की।


    रबड़ हमें बताती है,
    कि जीवन में गलतियाँ होना कोई बुरी बात नहीं है,
    बल्कि उनसे सीखना और आगे बढ़ना ही महत्वपूर्ण है।

    रबड़ हमें नया अवसर देती है,
    जीवन को फिर से लिखने का,
    गलतियों को मिटाकर,
    सुखमय जीवन जीने का।

    जवाब देंहटाएं