हर पल एक परीक्षा है
हर पल एक परीक्षा है
बढ़ते हुये तेरे कदमो की
रही जो शेष समीक्षा है.
हर एक कदम से जुडी हुयी
रही समय की इच्छा है .
हर पल एक परीक्षा है ....
लक्ष्य दिशा मे चलेगा जब तू
आजमाया जायेगा तब तू.
समय समय पर कठिनाई ज़ब
करती रहे प्रतीक्षा है.
हर पल एक परीक्षा है.....
रोड़े पत्थर राह मे होंगे
राह तेरी मुश्किल ही करेंगे.
लक्ष्य ना है जागीर किसी की
ना ही किसी की भिक्षा है.
हर पल एक परीक्षा है......
जब भी तेरा कदम बढ़ेगा
सही गलत सब जान पड़ेगा.
अपने आप के अवलोकन की
यही अनंतिम शिक्षा है.
हर पल एक परीक्षा है......
हर पल एक परीक्षा है.....
✍️
गोपाल बाबू पाण्डेय
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय हिलौली
सरेनी रायबरेली
कोई टिप्पणी नहीं