"अभिभावको से अपील"
"अभिभावको से अपील"
'दुनिया में कोरोना है भयंकर महामारी,
इससे बचने की रखो सब पूरी जानकारी।
घर के बाहर इसका संक्रमण है ज्यादा,
इसलिये अभिभावकगण करो यह वादा।
बच्चों को गाँव के बाहर न पढ़ने भेजो,
इन्हें अभय जीवन का वरदान तुम दे दो।
गाँव के प्राथमिक विद्यालय मे नाम लिखाओ,
शिक्षा और सुरक्षा का यह दृढ़ संकल्प अपनाओ।'
✍️रचनाकार:
अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'
प्राथमिक विद्यालय लदपुरा
विकास क्षेत्र- अमरिया
कोई टिप्पणी नहीं