लॉकडॉउन का प्रभाव
लॉकडॉउन का प्रभाव
चीन देश से आयी व्यापक महामारी,
जिससे तंग हो गई दुनिया सारी।
मजदूरों का बुरा हाल हुआ है,
पैदल,साइकिल की करके सवारी,
शहर छोड़ सब गाँव चले हैं,
संग अपने परिवार चले हैं।
रोज़ी रोटी कमाने गए थे शहर,
लॉकडॉउन के चक्कर में सब बन्द हो गया,
आदमी-आदमी को छूने से डरने लगा,
जाने यह कैसा कहर आ गया।
इसकी न कोई दवा भी बनी,
जिसके चक्कर में दुनिया तबाह हो गई,
चार रोटी भी खाने को लाले पड़े,
जहाँ भी देखो वहीं ताले पड़े।
रेल,प्लेन सब बन्द हो गयी हैं,
जाने कैसी यह जंग हो गई है।
डॉक्टर,सैनिक ने अपनी जान गवांकर,
लोगों की जान बचाई,
स्कूल,अस्पताल सब क्वारेंटाइन कराकर,
शहर से आये मजदूरों की,अच्छी सुरक्षा दिलाई।
◆रचयिता◆
अजय कुमार वर्मा
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भैरवां प्रथम,
शिक्षा क्षेत्र - हसवां,
जनपद- फतेहपुर (उ०प्र०)।
मूल निवास- जायस,अमेठी(उ०प्र०)।।
कोई टिप्पणी नहीं