पर्यावरण
पर्यावरण
हरा भरा हो अपना उपवन
नील हरित हम दृश्य बनाएं
शस्य श्यामला धरती अपनी
आओ पर्यावरण बचाएं
चारो ओर है खूब प्रदूषण
मानव काट रहा जंगल वन
वायु बह रही बहुत विषैली
क्षीण हो रहा मानव का तन
समय आ रहा यह कह कर
हम सब कोई कदम उठाये
आओ पर्यावरण बचाये
मोटर कार का न करे प्रयोग
पग पग पर चलने पर जोर दे
थैला रखे कपड़े के
पालीथीन को छोड़ दे
जग में हम ये बात फैलाये
हरा भरा हो उपवन अपना
आओ पर्यावरण बचाए
✍️रचयिता
श्रेया द्विवेदी
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय देवीगंज
कौशाम्बी
कोई टिप्पणी नहीं