Breaking News

पर्यावरण संरक्षण

पर्यावरण संरक्षण

धरती मां कहे पुकार के हे मानव मत करो विनाश,
लगाकर पेड़-पौधे जगाओ निज जीवन की आस।

तापमान धरती का दिन-प्रतिदिन बढ़ता है ऊंचा।
झुलस रहे सब जीव-जंतु हर गली मोहल्ला कूंचा।

तापमान बढ़ा अधिक तो न होंगी फसलें हमारी,
धरती पे पग-पग पर छायेगी भूख और लाचारी।

अगर न रहें पेड़ न होगी बारिश न ही जीवन होगा,
चारों ओर दिखेगा सूखा और बंजर ही बंजर होगा।

आओ हम सब मिलकर आज ये संकल्प उठायें,
पर्यावरण और जीवन को नष्ट होने से बचायें।

स्वयं भी जागरूक हों लोगों में भी चेतना जगायें,
सब मिलकर इस प्रकृति के अस्तित्व को बचायें।

 पेड़-पौधे न कटने पायें हरियाली न मिटने पाये।
लेकर एक नया संकल्प हम सब कुछ पेड़ लगायें।

पानी,पशु,पर्वत और वन सबका करो संरक्षण,
तभी बचेगा मानव जब सुरक्षित होगा पर्यावरण।

✍️रचयिता
नवनीत शुक्ल
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय भैरवां द्वितीय
शिक्षा क्षेत्र:-हसवां
जनपद:-फतेहपुर

कोई टिप्पणी नहीं