कोरोना वायरस
देखेया मैं एड्स देखेयां
देखेया मैं कैसर देखेयां
देखेया मैं इन्फ्लूएंजा
स्वाइन फ्लू भी देखेयां
देखेयां मैं tv देखेयां
मिर्गी के दौरे देखेयां
कोरोना के जैसा अब
कहीं भी न मैं देखेयां
गो कोरोना गो कोरोना।
खुली हवा में फैले जो
है ये वाइरस वो
हैंड वाश करते रहिए
भाग जाएगा वो
2
कोरोना छीने चैन रे
हुए सब बेचैन रे
इस बीमारी को फैलने से
कोई भी न रोक सकेयां
भीड़ भाड़ में
अब तुमको नही जाना
घर मे हरदम रहते
सफाई करते रहना
गो कोरोना कोरना
📌 सुधांशु श्रीवास्तव
(सहायक अध्यापक )
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर
ब्लॉक-ऐरायां
जिला-फतेहपुर(उ0प्र0)
कोई टिप्पणी नहीं