घर की होती शान हैं बेटियाँ
गीत : घर की होती शान हैं ये बेटियाँ
रस्ते का हर एक शूल हटाना होगा
घर की बेटी को आज पढ़ाना होगा
घर की होती शान है ये बेटियाँ
हम सबका अभिमान है ये बेटियाँ
शिक्षा का दीप नया जलायेंगीं
जमाने की जान है बेटियाँ
है अंधेरा चार सु छाया हुआ
अब करो साकार मिलकर तुम मेरा सपना
फूल खिलते हैं यहाँ पर कितनी खुशबू है
बांसुरी बजती यहाँ पर कितना जादू है
मत बनवाओ चावल सब्जी रोटियां
हम सबका अभिमान है ये बेटियाँ
इनकी आंखों में नए सपने नई राते
आसमां से देखो करती है ये बातें
स्कूल में जब वो पढ़ने जाएंगी
शिक्षित अपना घर बार बनाएंगी सफलता की डालों की नई टहनियाँ
हम सबका अभिमान है ये बेटियाँ
📌 सुधांशु श्रीवास्तव
(सहायक अध्यापक )
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर
ब्लॉक-ऐरायां
जिला-फतेहपुर(उ0प्र0)
कोई टिप्पणी नहीं