Breaking News

कोरोना को हराना है

"कोरोना को हराना है"

रहना है,  रहना है,
हमको घर में रहना है।
बाहर नहीं जाना है,
हमको घर में रहना है।
हाथों को धोना है,
साबुन,सेनिटाइजर लगाना है।
मुंह पर रुमाल रखकर,
खांसना और छींकना है।
अफवाहों से बचना,
और सबको बचाना है
भीड़ में नहीं जाना है,
न ही किसी को बुलाना है।
22 मार्च को जनता कर्फ्यू,
हम सबको मनाना है।
इसका महत्व जनता को,
हमको सबको बताना है।
कोरॉना से खुद बचना है,
औरों को भी बचाना है।
हम सब ने यह ठाना है,
कोरोना को हराना है।

✍️रचयिता -
आमिर फारूक(सहायक अध्यापक)
उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद माफ़ी
विकास क्षेत्र-सालारपुर
जनपद-बदायूं

कोई टिप्पणी नहीं