Breaking News

कोरोना

COVID-Coronavirus disease -19

कोरोना


हर पीली धातु जैसे सोना नहीं होती ,
हर कफ-कोल्ड वैसे ही कोरोना नहीं होती।

पानी से बस हाथ धोना,अच्छी हैंडवाशिंग नहीं होती ,
साबुन से धोओ हाथ तो कोरोना पासिंग नहीं होती।

कोरोना की चिकित्सा तन्त्र -मन्त्र के निकट नहीं होती,
साफ सफाई अपनाने से ये डिजीज विकट नहीं होती। 

अवेयर पर्सन को बाद में विपत्ति नहीं होती ,
सोशल-डिस्टेंसिंग से कोरोना प्राप्ति नहीं होती।

वीडियो कॉल करो,लॉकडाउन में मिलाई नहीं होती,
दूर की सलाम नमस्ते से ये डिजीज भाई नहीं होती।

पेंडेमिक फैला, करो सब्र, बेसब्री अच्छी बात नहीं होती,
रहो घर में,सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना साथ नहीं होती।

रहकर घर मे ,करो समाज सेवा,बॉर्डर पर ही जंग नहीं होती,
लॉकडाउन में रहने से बंद, कोरोना किसी के संग नहीं होती ।

रोगी की आइसोलेशन के सिवा कोई दवाई नहीं होती,
याद रखो,न कहना फिर, कि कुछ तो बता ही दी होती।

बच्चों और बूढ़ों की इम्यूनिटी में समझो मज़बूताई नहीं होती,
सब ही को है खतरा बहुत, गुंजाइश-ए-लापरवाही नहीं होती।

कोरोना मृतक से भईया परिजनों की मिलाई नहीं होती,
इस वक़्त की उद्दण्डता से किसी की भी भलाई नहीं होती।

हाथ जोड़ गुज़ारिश है भैया,बाद में भरपाई नहीं होती,
बाद में भरपाई नहीं होती, बाद में भरपाई नहीं होती ।

✍️
राजकुमार दिवाकर(प्र0अ0)
प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज पार्सल
वि0क्षे0-स्वार
जनपद-रामपुर (यू०पी)


कोई टिप्पणी नहीं