Breaking News

कोरोना

कोरोना

कोरोना,कोरोना,कोरोना,कोरोना,
हर तरफ़ा क्यूँ  फैल रहा कोरोना।
वो हमसे है न की हम है उससे,
इस खौफ को अब दूर करो ना।

कोरोना,कोरोना,कोरोना,कोरोना,
सेनेटाइजर,हैंडवॉश प्रयोग करो ना।
खाँसी, छींक ,बुखार अगर दिखे तो,
तुरन्त लक्षणो की पहचान करो ना।

कोरोना,कोरोना,कोरोना,कोरोना,
नाम से उसके अब कोई डरो ना।
गर हम सब न निकले एक दिन घर से,
उसको श्रृंखला तोड़ ऐसे निष्क्रिय करो ना।


कोरोना,कोरोना,कोरोना,कोरोना,
साफ सफाई पर सब ध्यान करो ना।
संयम-संकल्प दो हथियार हमारे,
मेल-मिलाप का तिरस्कार करो ना।

कोरोना,कोरोना,कोरोना,कोरोना,
ऊँची उड़ान अभी कोई मत भरो ना।
बना लो कुछ दिन सोशल डिस्टेन्स,
सबको इसके लिए सजग करो ना।

कोरोना,कोरोना,कोरोना,कोरोना,
सबकी जुबान पर एक नाम कोरोना ।
विटामिन सी का करो खूब आहार,
प्रतिरक्षा तंत्र अपना मजबूत करो ना।

कोरोना,कोरोना,कोरोना,कोरोना,
जड़ से मिटाना है ये नाम कोरोना।
लगी हुई है जो मदद के लिए टीमें,
सबका मिलकर उत्साहवर्द्धन करो ना।

कोरोना,कोरोना,कोरोना,कोरोना,
सूझबूझ से इसको अब दूर करो ना।
रब के आगे क्या टिक पाया है कोई,
सकारात्मक सोच से इसका अंत करो ना।

✍️रचयिता 
 हिना इदरीस 
(सहायक अध्यापिका)
प्राथमिक विद्यालय दोनापुर
विकास क्षेत्र-कुठौंद
जनपद-जालौन

कोई टिप्पणी नहीं