Breaking News

जल का महत्व

-:जल का महत्व:-

जल ही है जीवन का आधार,
व्यर्थ करो न मानव तुम जलधार।

जल की है महिमा अपरम्पार,
बिन जल नहीं रहेगा जग संसार।

जल है जीवन का आवश्यक तत्व,
पंचभूतों में है सबसे अधिक महत्व।

नहीं रहेगा जल तो सूखे होंगे सारे खेत,
बंजर होगी धरती उडेगी चारो ओर रेत।

फैला होगा चारों तरफ सूखा और अकाल,
यहां वहां सभी जगह जीवन होगा बेहाल।

उपजेगा न फिर धरा पर कोई भोजन,
हो जाएगा संसार से जीवन का समापन।

बढ़ता जाता प्रतिदिन जनसंख्या का भार
धरा पर संचित है जल का सीमित भंडार।

अगर बचाना है जीवन को तो बात रखें ये याद,
जल ही है जीवन का आधार करें न इसे बर्बाद।

आओ हम-सब मिलकर करें कुछ ऐसा जतन,
संचित संरक्षित हो वसुंधा का यह अनमोल रतन।

जल ही है जीवन का आधार.....।
व्यर्थ करो न मानव तुम जलधार....।

नवनीत शुक्ल (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय भैरवां द्वितीय
शि०क्षे०:-हसवां
जनपद:-फतेहपुर

कोई टिप्पणी नहीं