आये ओबामा
ओबामा के आगमन पर एक छंद -
आयहु ओबामा, अपने धामा, मोदी बड़े जुगाड़ी॥
उन्नति के घोड़े, सरपट दौड़े, बढ़ती जाये गाड़ी॥
भारत महकेगा, जग बहकेगा, हमको देख खिलाड़ी॥
सुख की वैतरणी, हमको भरनी, बढ़ते चलो अगाड़ी॥
रचनाकार-निर्दोष दीक्षित
_________________________
काव्य विधा- चौपइया छंद
शिल्प- चार चरणों का छंद, प्रत्येक चरण में कुल 30 मात्रा, 10-8-12 मात्रा पर यति।चरणान्त दो गुरु से।
शिल्प- चार चरणों का छंद, प्रत्येक चरण में कुल 30 मात्रा, 10-8-12 मात्रा पर यति।चरणान्त दो गुरु से।
कोई टिप्पणी नहीं