Breaking News

दीप नये  जलायेंगे

दीप नये जलायेंगे
अंधियारा दूर भगायेंगे|
ज्ञान का प्रकाश फैलाकर
दीपावली हम मनायेंगे|

कहीं ढेर है कूड़े का
कहीं नालियाँ सडी़ हुई
प्रदूषण के कारण हर तरफ
तबाही सी है मची हुई
इस तबाही को रोककर
स्वच्छता का दीप जलायेंगे
ज्ञान का प्रकाश फैलाकर...........
दीप नये जलायेंगे....................

जात-पाँत का झगड़ा न हो
धर्म भेद में कोई जकड़ा न हो
ऊँच-नीच की बातें न हों
छोटे-बडे़ की सौगातें न हो
सभी फर्क मिटाकर
समभाव का दीप जलायेंगे
ज्ञान का प्रकाश फैलाकर...........
दीप नये जलायेंगे....................

अभी धरा पर अंधियारा है
शिक्षित नहीं समाज सारा है
मिटती नहीं कुरितियाँ हैं
पढ़ती नहीं सभी बेटियाँ हैं
चुन-चुन कर हर घर में
शिक्षा रूपी दीप जलायेंगे
ज्ञान का प्रकाश फैलाकर...........
दीप नये जलायेंगे....................

नन्हें नन्हें बालदीप हमारे
टिम-टिम करके मुस्कुरायेंगे
बिन बाती बिन तेल के
जग में नयी रोशनी लायेंगे
इनके संग संग हम भी
खुशियों के दीप जलायेंगे
ज्ञान का प्रकाश फैलाकर...........
दीप नये जलायेंगे....................

दीप नये  जलायेंगे
अंधियारा दूर भगायेंगे|
ज्ञान का प्रकाश फैलाकर
दीपावली हम मनायेंगे|

रचयिता
मोनिका सिंह,
सहायक अध्यापिका,
उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनापुर,
विकास खण्ड-शाहाबाद,
जनपद-हरदोई।

कोई टिप्पणी नहीं