Breaking News

हमारा कोई घर नही होता

हमारा कोई घर नही होता
पहले होता है पिता का घर
फिर पति का घर
कहा जाता है मायके में
जाना है पराये घर
ससुराल वाले पुकारते हैं परजाई
हम तो ज़ीनत है फक़त घर की
जिस से सजता है घर
हम महज़ ख़ामोश बुत है
जिनसे ज़ेब देता है घर
जिस दिन बोल पड़े
नही रहेगा ये हमारा घर
नही होता हमारा इख़्तियार किसी फैसले पर
तो चलो क्यों ना खुद का एक घर बनाये
अपने सपनों को खुद सजाए

रचयिता
अर्चना अरोड़ा,
सहायक अध्यापिका,
प्रा०वि० बरडीहा,
विकासखण्ड- कप्तानगंज
जनपद -कुशीनगर

2 टिप्‍पणियां: