Breaking News

पापा मेरे

ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा प्यार

कौन करता है मेरे प्यारे पापा

तुम ही हो जो मुझे हर पल

अपने प्यार से ढक लेते हो



तुम ही हो जो मेरे हर ख्वाब को

सच करते हो

तुम ही हो जो मेरे हर दुःख को

दूर करते हो



तुम ही हो जो मुझे हर मुश्किल में

सहारा देते हो

तुम ही हो जो मुझे हर कदम पर

शिक्षा देते हो




तुम ही हो जो मेरे लिए

सब कुछ हो

तुम ही हो जो मेरे सबसे बड़े

शुभचिंतक हो



मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं

मेरे प्यारे पापा

तुम ही हो मेरे जीवन का

सबसे बड़ा खजाना



✍️ प्रयासकर्ता :  प्रवीण त्रिवेदी "दुनाली फतेहपुरी"

कोई टिप्पणी नहीं