Breaking News

राखी बांधने जा रही हैं बहनें




राखी बांधने जा रही हैं बहनें,
भाईयों से मिलने की खुशी में,
रास्ते में होंगी समस्याएं,
पर बहनें नहीं रुकेंगी।


बारिश हो या धूप,
पर बहनें नहीं डरेंगी,
भाईयों के लिए उनका प्यार,
अनंत है और कभी नहीं मरेगा।


भाई के प्रेम में वशीभूत होकर,
खुशी से भरी हैं बहनें,
वो अपने भाईयों को,
लंबी उम्र की दुआ देंगी।


भाईयों की रक्षा का वचन लेकर,
राखी बांध देंगी बहनें,
भाई-बहन के प्यार के बंधन को,
नया रूप देंगी।



✍️ प्रयासकर्ता : प्रवीण त्रिवेदी "दुनाली फतेहपुरी"

कोई टिप्पणी नहीं