Breaking News

बच्चे जो पढ़ने जा रहे बाहर


तुम अपने घरों को छोड़ पहली बार बाहर जा रहे हो,
अपने सपनों को पूरा करने के लिए.
तुम एक नए शहर में जा रहे हो,
अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए।


तुम नए लोगों से मिलोगे,
और नए अनुभव करोगे.
तुम चुनौतियों का सामना करोगे,
और उनसे सीखोगे।


तुम बढ़ोगे,
और बदलोगे.
तुम एक बेहतर इंसान बनोगे।


तो पढ़ाई करो,
और अपने सपनों को पूरा करो.
क्योंकि दुनिया तुम्हारी प्रतीक्षा कर रही है।




✍️ प्रयासकर्ता  :  प्रवीण त्रिवेदी "दुनाली फतेहपुरी 

कोई टिप्पणी नहीं