Breaking News

श्यामपट जैसी जिंदगी


श्यामपट जैसी जिंदगी,
एकदम साफ और चमकदार,
जिस पर कोई भी चीज़ लिखी जा सकती है,
और फिर मिटाई जा सकती है।


श्यामपट जैसी जिंदगी,
एकदम नई और अनछुई,
जिस पर कोई भी सपना लिखा जा सकता है,
और फिर पूरा किया जा सकता है।


श्यामपट जैसी जिंदगी,
एकदम अनंत और अथाह,
जिस पर कोई भी कहानी लिखी जा सकती है,
और फिर सुनाई जा सकती है।


श्यामपट जैसी जिंदगी,
एकदम खूबसूरत और अद्भुत,
जिस पर कोई भी कलाकृति बनाई जा सकती है,
और फिर देखी जा सकती है।


श्यामपट जैसी जिंदगी,
एकदम अनमोल और अमूल्य,
जिस पर कोई भी ज़िंदगी लिखी जा सकती है,
और फिर जीई जा सकती है।



✍️  प्रयासकर्ता :  प्रवीण त्रिवेदी "दुनाली फतेहपुरी"


कोई टिप्पणी नहीं