बहन उदास है
आज रक्षाबंधन का त्यौहार है,
बहनें राखियां बांध रही हैं।
लेकिन एक बहन उदास है,
क्योंकि उसका भाई दूर है।
वो राखी के धागे को देख रही है,
और उसकी आंखों में आंसू हैं।
वो अपने भाई को याद कर रही है,
और उसे अपने पास बुला रही है।
वो चाहती है कि उसका भाई उसके पास हो,
और उसे राखी बांध दे।
वो चाहती है कि उसका भाई उसे रक्षा का वचन दे,
और उसे हमेशा सुरक्षित रखे।
लेकिन उसका भाई दूर है,
और वो नहीं आ सकता है।
बहन उदास है,
और उसके दिल में दुख है।
✍️ प्रयासकर्ता : प्रवीण त्रिवेदी "दुनाली फतेहपुरी"
कोई टिप्पणी नहीं