Breaking News

मेरी माटी मेरा देश



मेरी माटी मेरा देश,
तू प्यारा है मेरे को।
तेरी हर बूँद में,
मेरा खून बहता है।


तेरी हर धूल में,
मेरी पूँजी छिपी है।
तेरे हर वृक्ष में,
मेरा जीवन है।


तेरी हर गली में,
मेरी यादें हैं।
तेरे हर घर में,
मेरा परिवार है।


तू मेरी माँ है,
तू मेरी बहन है,
तू मेरा भाई है,
तू मेरा मित्र है।


तू मेरी शान है,
तू मेरा गौरव है,
तू मेरी आशा है,
तू मेरा विश्वास है।


तू मेरी माटी मेरा देश,
तू प्यारा है मेरे को।
मैं तेरे लिए जीता हूँ,
और तेरे लिए मरता हूँ।


तू मेरा देश है,
और मैं तेरा बेटा हूँ।

मैं तेरे लिए लड़ूँगा,
मैं तेरे लिए मर जाऊँगा।


मैं तेरे लिए कुछ भी करूँगा,
क्योंकि तू मेरी माटी है,
और तू मेरा देश है।

मैं तेरा बेटा हूँ,
और मैं तेरे लिए जीता हूँ।



✍️ प्रयासकर्ता : प्रवीण त्रिवेदी "दुनाली फतेहपुरी"

कोई टिप्पणी नहीं