हे! महाकाल
हे! महाकाल
आई आज ये कैसी घड़ी है,
सांसों की टूट रही हर लड़ी है ।
बांधूँ धीरज कैसे किसके,
आंसू रोकूँ कैसे सबके ।।
रोना तो अब रुक ही न रहा है,
क्या करूं कुछ सूझ ही न रहा है ।
आदमी तो खिलौना हो रहा है,
"आलिंगन मृत्यु" कैसे सो रहा है ।।
ऐसे कोई कभी न जाए,
अपनों को कभी न रुलाए।
अब हम उन्हें कहाँ से पाएँ ,
जाने वाला लौट के न आए ||
एक दहशत सी बनी रहती है,
विपदा आई आज ये भारी है ।
कोरोना का कहर तो अब फैला है,
आदमी का आदमी पे कहर जारी है ।।
गिरगिट से आगे था आदमी,
रंग ढंग बदलने में माहिर आदमी ।
कोरोना के आगे अपने को बेबस पाया है,
आज आदमी ने अपने को ठगा पाया है ।।
अब हमको सरल बनना होगा,
प्रकृति के नियमों पर चलना होगा ।
प्रकृति में से कम से कम लेकर,
ज्यादा से ज्यादा देना होगा ।।
आओ हम सब भीख माँग लें,
सबकी सेहत,खुशियाँ माँग लें ।
हे!प्रभू क्षमा करना,सहन शक्ति देना,
"ये काल" हे!महाकाल जल्दी से समेट लेना।।
✍️
प्रतिभा भारद्वाज (स०अ०)
पू०मा०वि०वीरपुर छबीलगढ़ी
जवाँ,अलीगढ़
कोई टिप्पणी नहीं