Breaking News

अपने सभी दिवंगत साथियों से क्षमा सहित

अपने सभी दिवंगत साथियों से क्षमा सहित🙏



हम बैठे रहे घरों में साथी और कुछ कर न पाएं,
तुम्हारे कांधे पर संबल का हाथ भी धर न पाएं,

कह न पाएं तुमसे सखा तुम ठीक हो जाओगे
गोद उठा कर बच्चों को बाज़ार हाट घुमाओगे
हम जान गए व्यवस्था में सब मौत के व्यापारी है
हम मांगते रहे अमरता पर मरण त्यौहार जारी है
ध्वंस आया हरहराता अनुसुनी रह  गई प्राणों की पुकार,
जिस आंच मे तपे हो प्यारे उस ताप को हम हर न पाएं,,
हम पढ़ते रहे समाचारों में साथी और कुछ कर न पाएं,,

हम बैठे रहे घरों में साथी और कुछ कर न पाएं,
तुम्हारे कांधे पर संबल का हाथ भी धर न पाएं,,

खो दिया परिवार ने इस प्रलय में अनमोल संबल
दग्ध श्वासो से आह निकले चूक गए प्रार्थना के स्वर
जब तुम अपनी सांसों के लिए तिल - तिल मर रहे थे
हम भी सोफे पर बैठे सोशल मीडिया पर लड़ रहे थे,

भावो की श्रद्धांजलि तुमको कैसे अर्पित कर पाएंगे,
कायर है,दोषी है,हम सब खुद आगे बढ़ न पाएं
किसी नायक की प्रतीक्षा में थे खुद कुछ कर न पाएं,,

हम बैठे रहे घरों में साथी और कुछ कर न पाएं,,
तुम्हारे कांधे पर संबल का हाथ भी धर न पाएं ।।


✍️
प्रीति गुप्ता
प्राथमिक विद्यालय सहुलाखोर
वि.क्षेत्र. खजनी
गोरखपुर

1 टिप्पणी: