नर पाएगा जीवन में जय
जीवन पर कोरोनो का साया है । चहुँओर हाहाकारी मंजर है । विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिसर्च मन को थर्रा रहीं हैं। देश में कोरोनो की दूसरी बड़ी लहर का तांडव जारी है और मीडिया में तीसरी लहर की चर्चा है । गाँव से शहर तक असामयिक मौतों का सिलसिला जारी है । सभी बदहवास और बेबस हैं । आत्मविश्वास ही एकमात्र पूंजी है जो इस हालात में किसी का सम्बल बन सकती है ।
नर पाएगा जीवन में जय
---------------------------------
चहुँओर कोरोना ,
फैला अनंत ,
पूछ रहे सब ,
दिग - दिगंत,
आया जीवन का
कैसा करुण अंत ।
श्रद्धाज॔लियों के निमित्त ,
पुष्प ले आया वसंत ,
ये कौन समझाए उसे हंत ,
श्मशान न जा सकता वसंत,
कातर मानव सभीत ,
देख मृत्यु के विषदंत ।
मौन है ईश्वर -------
बंद मंदिर के कपाट ,
नृत्य करती भैरवी,
ले रक्तरंजित ललाट ,
संवेदनाएं खो चुके ,
दीखते चेहरे सपाट ।
अरमान डूबते हैं दिल में ,
दिनमान डूबता है दिन में ,
अंधकार आ बैठा है ,
जन - जन के मन में ,
ये देख मानव विनाश ,
है रूह काँपती तन में ।
ढूँढे दवा नहीं मिलती ,
साँझ अंधेरों में ढलती ,
घिरा तिमिर जीवन में ,
संघर्ष करो क्षण क्षण में,
करो यत्न होकर निर्भय ,
नर पाएगा जीवन में जय ।
प्रदीप तेवतिया
एआरपी-- हिंदी
सिम्भावली (हापुड़ )
कोई टिप्पणी नहीं