रक्षाबंधन
रक्षाबंधन
भाई- बहन के प्यार का,
अनुपम है शुभ त्यौहार।
बना रहे ये रिश्ता यूँ ही,
ईश्वर का है प्रिय उपहार।।
बहना हमेशा खुश रहे,
बना रहे सदा ये प्यार।
गम न कोई पास आये,
खुशियाँ मिले हजार।।
रक्षाबंधन का ये त्यौहार,
श्रावण माह में आता है।
हर भाई को यह उसकी,
बहन से मिलवाता है।।
मेरी सूनी कलाई पर,
बहन का प्यार आया है।
भाई-बहनों को मुबारक हो,
राखी का त्यौहार आया है।।
✍️रचयिता
नवनीत शुक्ल(स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय भैरवां द्वितीय
हसवां, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं