Breaking News

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन


सावन का महीना, उसमें आया रक्षाबंधन का त्यौहार
जग में है पावन रिश्ता, उसमें भाई बहन का प्यार
बचपन में ये खेलें संग, इक दूजे का ख्याल करें अपार
कभी कभी ये झगड़ा करते, पर हिय में न आयें गलत विचार
राखी के दिन बहना करे तिलक, औ बाँधे रेशम की डोर
अपने हाथों से मिठाई खिलाती, औ प्यार में होती भावविभोर
माँग रही भाई से बहना, जीवन रक्षा का हो सिर पर हाथ
दुआ करूँ मैं प्रभु से, भाई बहन का न छूटे साथ
निर्धन की निर्धनता मिट जाये, औ खिल जाये उसका उपवन सारा
राखी पर यही दुआएं अर्पण सबको, कि मिट जाये धरा से अँधियारा
भाई बहन का प्यार देखकर, मात पिता में खुशियाँ छाई अपार
इक दूजे को गिफ्ट करें उपहार,
ये है रक्षाबंधन का त्यौहार

✍️
अम्बे सचान
 फतेहपुर

कोई टिप्पणी नहीं