देश के नौजवान
देश के नौजवान
जागो मेरे देश के वीर नौजवानों,
मैं तुम्हें जगाने आया हूँ।
आलस त्याग उठ जाओ प्यारे वीरों,
भारत माँ का संदेशा लाया हूँ।।
तुम्हें देश को बुलंदियों पर ले जाना है,
अपनी काबिलियत को पहचानों ।
नाम भारत का आसमां में लिखना है,
अपनी मंजिल को पहचानों।।
देखना नहीं तुम मुड़कर पीछे कभी,
जब तक दिखे ना तुझे साहिल।
अडिग हो पथ पर कर जुनून से मेहनत,
मिलेगी एक दिन तुझे मंजिल।।
तुम ठान लो तो यम का रुख भी मोड़ दो,
उठ खड़े हो, कर खुद पर विश्वास।
तेरे शौर्य के किस्से हर ओर हैं मशहूर,
ताकत और जोश से रच दो फिर से इतिहास।।
✍️रचयिता
नवनीत शुक्ल
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय भैरवां द्वितीय
शिक्षा क्षेत्र:- हसवां
जनपद:- फतेहपुर
कोई टिप्पणी नहीं