शिक्षक
शिक्षक
जो सारे बच्चों का है रक्षक
भगवान से भी बढ़कर है वो शिक्षक
सारे बच्चों पर वो देता ध्यान
जो बाँट रहा है सबको ज्ञान
स्कूल समय पर उसको जाना
सारे बच्चों को फिर उन्हें पढ़ाना
राशन आदि व्यवस्था करना
नहीं किसी से उसको कहना
सारी समस्याओं पर जो देता ध्यान
वही शिक्षक जग में पाता मान
आओ ऐसी शिक्षा की ज्योति जलाए
मिटे गरीबी और अंधियारा मिट जाए
✍️रचयिता
अम्बे
प्रधानाध्यापक
प्राथमिक विद्यालय रायपुर
अमौली फतेहपुर
👌👌👌👌👌👌👌
ReplyDeleteबेहतरीन
ReplyDeleteVery nice poem
ReplyDeleteVery nice poem
ReplyDeleteबहुत सुंदर
ReplyDeleteबहुत ही अच्छा
ReplyDeleteबेहतरीन पंक्तियां
ReplyDelete