जिन्दगी का है सफर
ना ठहर तू इस पहर ।
लहर है ये डगर डगर ।
हारना और जीतना ।
जिन्दगी का है सफर।।
हर दिन एक नया सवाल
हो रहा तैयार है
हर सवाल का जवाब
ढूंढ ले तू मगर।
रहे इस बात की खबर ।
ना ठहर तू इस पहर ।
लहर है ये डगर डगर ।
हारना और जीतना ।
जिन्दगी का है सफर ।।
क्या हुआ जो ये क्षण ।
तेरे लिये प्रतिकूल है ।
हर कोई इस जिन्दगी में ।।
होता रूबरू इसी से है ।।
हर पग में तू विस्वास भर ।
हौसले का आगाज़ कर ।
रहे पर ये खबर ।
ना ठहर तू इस पहर ।
लहर है ये डगर डगर ।
हारना और जीतना ।
जिन्दगी का है सफर ।।
भागदौड़ भरे इस जीवन में ।
प्रयास ही एक विकल्प है।
इस विकल्प पर चलने की ।
जिद तू कर ले मगर ।
रहे इस बात की खबर ।
ना ठहर तू इस पहर ।
लहर है ये डगर डगर ।
हारना और जीतना ।
जिन्दगी का है सफर ।।
लहर है ये डगर डगर ।
हारना और जीतना ।
जिन्दगी का है सफर।।
हर दिन एक नया सवाल
हो रहा तैयार है
हर सवाल का जवाब
ढूंढ ले तू मगर।
रहे इस बात की खबर ।
ना ठहर तू इस पहर ।
लहर है ये डगर डगर ।
हारना और जीतना ।
जिन्दगी का है सफर ।।
क्या हुआ जो ये क्षण ।
तेरे लिये प्रतिकूल है ।
हर कोई इस जिन्दगी में ।।
होता रूबरू इसी से है ।।
हर पग में तू विस्वास भर ।
हौसले का आगाज़ कर ।
रहे पर ये खबर ।
ना ठहर तू इस पहर ।
लहर है ये डगर डगर ।
हारना और जीतना ।
जिन्दगी का है सफर ।।
भागदौड़ भरे इस जीवन में ।
प्रयास ही एक विकल्प है।
इस विकल्प पर चलने की ।
जिद तू कर ले मगर ।
रहे इस बात की खबर ।
ना ठहर तू इस पहर ।
लहर है ये डगर डगर ।
हारना और जीतना ।
जिन्दगी का है सफर ।।
रचनाकार
प्रमोद कुमार, सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धावनी हसनपुर,
वि0क्षे0-बिलासपुर,
जनपद-रामपुर।
प्रमोद कुमार, सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धावनी हसनपुर,
वि0क्षे0-बिलासपुर,
जनपद-रामपुर।
कोई टिप्पणी नहीं